Posts

Showing posts from June, 2022

प्रतिनिधित्व के जनक राजर्षि छत्रपती शाहूजी महाराज

Image
 प्रतिनिधित्व  के जनक राजर्षि छत्रपती शाहूजी महाराज     आनेवाले इस २६ जून के दिन राजर्षि छत्रपती शाहूजी महाराज की १४८ वी जयंती हम सब मना रहें है। वैसे जयंती,पुण्यतिथी तो हम हमारे अनेक समाज सुधारकोकी मनाते आए हैं l परंतु प्रश्न यह है क्या हम उनके विचार,कार्य को समझकर उसपर अंमल कर पाए है । अगर हाँ,तो हम  परिवर्तन जरूर निर्माण कर रहें है l और अगर नहीं तो अभी यह समय है अपने इन विरोंके कृतिशील विचार समझे और उनकी दिखाई राह पर चल पडे l    राजर्षि छत्रपती शाहूजी महाराज एक ऐसे अद्वतीय व्यक्तीमत्व हैं,जो अपने जीवन में किये परिवर्तन से हमेशा हमारे दिल और दिमाग पर राज करेते रहेंगे l  छत्रपती शिवाजी महाराज के वंशज शाहूजी महाराज पूर्ण रूप से खरे उतरे हैं l स्वराज्य,याने लोगा का अपना राज्य कहलाता है l उसमें सभी का समावेश बिना किसी भेद के हुआ है l इस सोच को आगे ले जाते हुए राजर्षि छ.शाहूजी महाराज ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया था l १९०२ का वह समय था l जब देश स्वतंत्रता संग्राम के बीच खड़ा लढ रहा था और दूसरी ओर  सदियोंसे चली आ रही अपनी ही समाज व्यवस्...